श्री विजय गोयल

पूर्व अध्यक्ष

श्री विजय गोयल
भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश 15 फरवरी 2013-19 फरवरी 2014

 

विजय गोयल जी का जन्म दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सदस्य चरती लाल गोयल जी और बसंती देवी जी के घर 4 जनवरी 1954 को हुआ था। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढाई की । गोयल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे और भारत में आपातकाल के दौरान जेल गए थे । जेल से रिहा होने के बाद, गोयल जी 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने ।

उन्होंने 8 मार्च 1985 को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रीति गोयल से शादी की। दंपति के एक बेटा और एक बेटी है। गोयल 1974-1975 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कोषाध्यक्ष भी बने। उन्होंने नकली प्रमाणपत्रों के संबंध में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जो उस समय विश्वविद्यालय में अहम मुद्दा था।

गोयल जी सदर से 11वीं लोकसभा और चांदनी चौक से 12वीं और 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए। उन्होंने वाजपेयी सरकार में 2004 तक श्रम, संसदीय कार्य, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और युवा मामले और खेल राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। विजय गोयल जी 15 फरवरी 2013 से 19 मार्च 2014 तक दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रहे ।
गोयल जी 2014 में राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए थे साथ ही नरेंद्र मोदी जी की सरकार में 5 जुलाई 2016 से 3 सितंबर 2017 तक युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री बने रहे।