सतीश उपाध्याय जी वर्तमान में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (छक्डब्) के उपाध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं। वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के 9 जुलाई 2014 से 30 नवंबर 2016 तक अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दे चुके है। सतीश जी दक्षिणी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एसडीएमसी) में मालवीय नगर के वार्ड नं. 161 से पार्षद थे, उन्होंने 2010-2012 तक दिल्ली भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष और 2009-2010 तक दिल्ली भाजपा इकाई के सचिव के रूप में कार्य किया।
उपाध्याय जी 1980 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े । वह सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और दिल्ली में टीएसी के सदस्य भी रहे हैं ।