ओम प्रकाश कोहली जी भारतीय लोकतंत्र की उपरी प्रतिनिधि सभा राज्यसभा के पूर्व सदस्य तथा गुजरात के राज्यपाल के पदों को सुशोभित कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष के उत्तरदायित्व का निर्वहन किया और दिल्ली के हंसराज कॉलेज तथा देशबंधु कॉलेज में व्याख्याता के पद पर 37 साल से अधिक वर्षों तक सेवा की।
7 जनवरी 2009- 15 मई 2010 तक कोहली जी भाजपा की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष रहे। वे आपातकाल के दौरान मीसा के तहत गिरफ्तार भी हुये थे। दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातकोत्तर कोहली जी शिक्षाविद और राजनेता होने के साथ-साथ एक लेखक भी थे। उन्होने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर’, ‘शिक्षा नीति’ और ‘भक्तिकाल के संतो की सामाजिक चेतना’ आदि पुस्तकें लिखी।