
सभी “आप“ कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जिन सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है उन सभी ने एक समय अरविंद केजरीवाल के साथ संघर्ष करके पार्टी की स्थापना की और जिनके एक फोन पर अरविंद केजरीवाल फोन उठाते हैं लेकिन आज वे सभी अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने केन्द्र सरकार की नौकरियां छोड़कर अपना परिवार छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी उन सभी के साथ केजरीवाल ने विश्वासघात किया है।
श्री सचदेवा ने कहा कि जिन उद्देश्यों को साथ लेकर अरविंद केजरीवाल से जुड़े थे उन सभी को चोट पहुंची है और अरविंद केजरीवाल एवं उनकी सरकार के एक-एक कर के भ्रष्टाचारी मुखौटे उतरते गए।
श्री सचदेवा ने कहा कि आज जिन सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है वे सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं और उनके कुशल नेतृत्व से प्रभावित हैं।
आप“ छोड़ भाजपा में शामिल हुए उधम सिंह तोमर एवं सुधीर फोगाट ने कहा की केजरीवाल ने “आप“ को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना डाला है और आज “आप“ कार्यकर्ता विशेषकर युवा कुंठित हैं और धीरे धीरे उनका केजरीवाल से मोहभंग हो रहा है। इसी कड़ी में आज भी सैकड़ों युवा कार्यकर्ता “आप“ छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
आज भाजपा में शामिल होने वालों में श्री यशपाल शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, श्री अमित तलवार, श्री मनदीप कटारिया, श्री जीत सिंह चैहान, श्री पीयूष कश्यप, श्री रामनिवास माथुर, श्री हेम सिंह श्री गजेन्द्र सिंह सहित अन्य शामिल हैं।
इस अनुभाग के लिए वर्तमान में कोई सक्रिय रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।
To Write Comment Please लॉगिन