केजरीवाल इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने महिला सुरक्षा के नाम पर भी घोटाला किया है - पेनिक बटन घोटाला - वीरेन्द्र सचदेवा


द्वारा Shri Virendra Sachdeva -
02-02-2024


श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम सबकी मेहनत का नतीजा है कि केजरीवाल को शराब नीति को वापस लेनी पड़ी लेकिन इसमें जो उन्होंने घोटाले किए हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा पांच पांच समन देने के बावजूद केजरीवाल का भागना इस बात का गवाही है कि उन्होंने चोरी की है और उनका व्यवहार एक आर्थिक अपराधी जैसा है।

श्री सचदेवा ने कहा कि 7180 स्कूल क्लास रूम बनाने का टेंडर करते हैं और जब कमरे बनाने की बात होती है तो टेंडर के बजट को 100 गुना बढ़ा दिया लेकिन उसके बावजूद कुल 4126 ही कमरे बने और वाशरूम को भी कमरे में ही काउंट करवा दिया गया। इतना ही नहीं यह उसी कंपनी को टेंडर दिए जिसने इसके शीशमहल को बनाने का काम किया।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिसने शराब और पानी दोनों में घोटाला किया। इतना ही नही हजारों करोड़ रुपए के जलबोर्ड में घोटाले किया हैं।

 इतना ही नहीं ऑटो परमिट घोटाले के साथ अभी कई ऐसे घोटाले हैं और पैनिक बटन घोटाला है उसमें भी अब जांच शुरू हो चुकी है। करोड़ो रुपए हजम करने के लिए बसों में एक प्लास्टिक का एक बटन लगाया और करोड़ो रुपए का घोटाला कर दिया।

श्री सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने महिला सुरक्षा के नाम पर भी पेनिक बटन घोटाला किया है।
 

इस अनुभाग के लिए वर्तमान में कोई सक्रिय रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

To Write Comment Please लॉगिन